February 4, 2025

वीआईपी ने सुनी लोगों की समस्याएं, निदान का दिलाया भरोसा

बाढ़। अनुमंडल में विकासशील इंसान पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरशद रहमान लोगों की समस्याओं को लेकर सजग दिख रहे हैं। अरशद रहमान और बाढ़ विधानसभा के प्रभारी सुमन सौरव ने बाढ़ के भटगांव पंचायत के वार्ड नंबर 16 में जल निकासी से लोगों को हो रही परेशानी के बाबत स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द निदान करने का आश्वासन दिया। श्री रहमान ने लोगों से मुलाकात के बाद बताया कि वहां की सबसे बड़ी समस्या रेलवे द्वारा निचली पुल का निर्माण करना है। उस निचली पुल के निर्माण के कारण वहां हमेशा पानी भरा रहता है, और उसी रास्ते से आमजन जान हथेली पर रखकर रोजाना रेलवे ट्रैक पार कर आवाजाही करते हैं। सबसे बड़ी समस्या उस समय उत्पन्न होती है जब स्कूल का समय होता है। उस दौरान भी बच्चे इसी रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल करते हैं, जिससे हमेशा जान माल का डर लोगों में बना रहता है।

You may have missed