November 23, 2024

रामचरितमानस को ले जदयू व राजद आमने-सामने, नीतीश के सिपाही ने कहा- चंद्रशेखर की मानसिक हालत ठीक नहीं

पटना। रामचरितमानस को लेकर एक बार फिर से JDU और RJD आमने-सामने आ गए हैं। वही एक तरफ बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बता रहे हैं तो दूसरी तरह JDU के नेता व विधायक उन्हें धर्म परिवर्तन कर लेने की नसीहत दे रहे है। एक बार फिर JDU ने चंद्रशेखर के खिलाफ तीखा हमला बोला है। JDU विधायक डॉ. संजीव कुमार ने कहा है कि चंद्रशेखर की मानसिक हालत ठीक नहीं है और वे साइकोपैथ के मरीज हो गए हैं। चंद्रशेखर पूरी तरह से कंफ्यूजड हैं, उनका अपना धर्म बदल लेना चाहिए। वही आगे JDU विधायक संजीव कुमार ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो पार्टी हमेशा से RSS का विरोध करती रही है, उसी पार्टी से शिक्षा मंत्री बने चंद्रशेखर मोहन भागवत की बड़ाई कर रहे हैं। चंद्रशेखर को ये पता ही नहीं है कि उन्हें किस रास्ते पर चलना है। चंद्रशेखर पार्टी लाइन से अलग होकर मोहन भागवत की बड़ाई कर रहे हैं। चंद्रशेखर एक कंफ्यूज पर्सनालिटी के व्यक्ति हैं। चंद्रशेखर की बातों को न तो बिहार की जनता तव्वजों दे रही है और ना ही सदन के लोग ही उनकी बातों से कोई इत्तेफाक रखते हैं।

वही उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर सदन में रामचरितमानस लेकर घूम रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि सदन किसी धर्म ग्रंथ ने नहीं बल्कि संविधान से चलता है। चंद्रशेखर को चाहिए कि वे बिहार के विकास और शिक्षा की बात करें लेकिन अनाप-शनाप चीजों में वे फंसे हुए हैं। चंद्रशेखर की बात का जनता नोटिस नहीं ले रही है और ना ही उनकी बात की कोई वैल्यू है। उन्होंने मीडिया से भी अपील की है कि वो चंद्रशेखर को तव्वजों न दे। वही आगे JDU MLA ने कहा कि चंद्रशेखर की पार्टी के लोग रामचरितमानस की बुराई नहीं कर रहे हैं, सिर्फ उनको ही इससे परेशानी है। चंद्रशेखर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। बुजुर्ग हो गए हैं उनको इन सब बातों को नहीं बोलना चाहिए। रामचरितमानस के श्लोकों का गलत अर्थ लोगों को बता रहे हैं। चंद्रशेखर शिक्षा मंत्री हैं लेकिन उन्हें ताड़ना और प्रताड़ना का अर्थ पता नहीं है। चंद्रशेखर पूरी तरह से कंफ्यूजड हैं, कभी RSS की बात करते हैं, कभी समाजवाद की बात करते हैं। चंद्रशेखर साइकोपैथ हैं, उनको अपना धर्म बदल लेने चाहिए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed