बगहा से पटना रेलगाड़ी चलाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया पदयात्रा, 20 दिनों के अंदर ट्रेन की सुविधा नहीं मिली तो होंगा बड़ा जनांदोलन
बगहा। बगहा से पटना तक ट्रेन चलाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता जयेश मंगल सिंह ने भारी तादाद में समर्थकों के साथ 7 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की। जयेश ने बताया कि बगहा से पटना जाने के लिए ट्रेन चलाने की बात BJP नेताओं के द्वारा की गई थी। लेकिन 2 माह बीत जाने के बाद भी अब तक किसी भी ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हुआ है। वही इसी मांग को लेकर कांग्रेस नेता के द्वारा एनएच 727 पर बगहा नगर थाना से अनुमंडल कार्यालय तक क़रीब 7 किलोमीटर की दूरी तय की। बता दें कि सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, युवाओं व आम लोगों ने नारेबाजी के साथ पदयात्रा किया। वही कांग्रेस नेता ने बताया कि दुर्भाग्य है कि यहां के जन प्रतिनिधि फर्जीवाड़ा व धोखाबाजी कर जनता को जुमला देकर गुमराह करते हुए, सिर्फ अखबार बाजी करते हैं। इसी को लेकर हम लोगों को सड़क पर आना पड़ा है। पिछले 2 महीनों से कागज दिखाया जा रहा है कि बगहा से पटना के लिए ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। जबकि आज तक कोई भी ट्रेन शुरू नहीं हुई है। वही उन्होंने कहा की बगहा के लोगों को पटना जाना है, तो ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण महंगाई में बस का सहारा लेना पड़ता है। जिसमे 500 से 800 रुपये तक का खर्च आता है। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर 20 दिनों के अंदर बगहा से पटना जाने के लिए किसी ट्रेन की सुविधा नहीं मिली तो हम लोग रेलवे स्टेशन पर इसके विरोध में धरना प्रदर्शन कर जनांदोलन करेंगे।