February 4, 2025

छपरा में फेसबुक पर गाली गलौज को लेकर अपराधियों ने कर दी युवक की हत्या,भाई को कर दिया जख्मी

छपरा। प्रदेश के छपरा जिले से सनसनीखेज वारदात की घटना सामने आई है जहां सोशल मीडिया पर गाली गलौज को लेकर अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी वहीं उसके भाई को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया।घटना छपरा जिले की है।जहां सोशल मीडिया के फेसबुक पर अपशब्दों के साथ अनर्गल गाली गलौज करना युवक को भारी पड़ गया।फर्जी अकाउंट बनाकर गाली देने से नाराज अपराधियों ने एक फेसबुक यूजर का कत्ल कर दिया।अपराधियों ने भाई का बचाव करने गए उसके भाई को भी धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया।पुलिस वारदात की छानबीन में जुटी हुई है।घटना छपरा जिले के अवतार नगर थाना इलाके की है। जहां सिंगाही गांव में एक युवक का अपराधियों ने हत्या कर दिया।मृतक की पहचान सुधीर कुमार के रूप में की गई है। प्राप्त सूचना के मुताबिक सुधीर ने फेसबुक पर एक फर्जी अकाउंट बनाया था और दूसरे युवक पर कमेंट कर रहा था। जिसे लेकर दोनों लड़कों में तनाव हो गया और विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।अपराधियों ने सुधीर की हत्या कर दी।सुधीर को बचाने पहुंचे उसके भाई पर भी बदमाशों ने जानलेवा हमला बोला। उन्होंने उसके भाई को भी चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया।घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने छपरा-पटना मार्ग को सिंहही गांव के पास जाम कर दिया।करीब 3 घंटे तक रोड जाम रही।मिली जानकारी के मुताबिक सिंगाही गांव में तीन दिवसीय नाटक का मंचन हुआ था।जिसमें बाल विवाह और दहेज प्रथा पर नाटक प्रस्तुत किए जा रहे थे।इसी दौरान डुमरी मुकुंद राय के टोला निवासी वीर बहादुर राय के पुत्र सुधीर कुमार और संतोष कुमार भी नाटक देखने के लिए पहुंचे थे।नाटक देखने के दौरान एक मामूली विवाद में कुछ युवकों ने मिलकर गांव के ही एक युवक को चाकू गोदकर हत्या कर दी।बदमाशों की पहचान डुमरी मुकुंद राय के टोला के रहने वाले राहुल कुमार और विशाल कुमार के रूप में की गई है।पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।उन्होंने बताया कि 3 दिन पहले फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था।इसी को लेकर दोनों के बीच गुटबाजी चल रही थी।नाटक देखने के लिए दोनों ही पहुंचे थे जहां बात-बात पर विवाद हुआ और बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

You may have missed