होली में ट्रेन पकड़ने को पटना जंक्शन पर उमड़ रही लोगों की भीड़; ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं, लोग परेशान
पटना। होली की छुट्टी होते ही घर जाने वालों की भीड़ स्टेशन पर उमड़ पड़ी है। प्लेटफार्म से लेकर जंक्शन परिसर के बाहर तक पैर रखने की जगह नहीं है। लोग परिवार के साथ घर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे तो नजारा देख दंग रह गए। ट्रेन आते ही कोई खिड़की तो कोई गेट से किसी तरह बागी में चढ़ने का प्रयास करते दिखे। मानो ट्रेन में सवार होना मंजिल तक पहुंच जाने के बराबर था। एक्सप्रेस गाड़ियों से लेकर लोकल ट्रेनों में, हर गाड़ी की स्थिति एक जैसी थी। माता-पिता किसी तरह चढ़ भी जाते तो बच्चों को काफी मुश्किल होती। वही कोई भी ट्रेन मिले तो निकल जाऊं, लेकिन ट्रेन में चढ़ना काफी मुश्किल है। स्टेशन पर पहुंचते ही ट्रेन भर जाती या यूं कहें भरी ही आ रही है। इसके साथ ही पटना जंक्शन पर जैसे ही कोई ट्रेन पहुंचती, यात्री न तो रिजर्वेशन देख रहे थे और न ही कोई नियम। सीधे डिब्बे में घुसने का प्रयास करने लगते। वही सभी की एक ही कोशिश है कि बस किसी तरह बागी में प्रवेश मिल जाए। आगे देखा जाएगा कैसे जाना है। इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं एवं बच्चों को हो रही है। बागी में खड़ा होना भी मुश्किल है, बैठने की बात तो दूर। कई बार तो खड़े होने के लिए भी लोग आपस में उलझ जा रहे हैं। यात्री किसी तरह होली से पहले घर पहुंचना चाहते हैं, ताकि अपनों के साथ रंगों का त्योहार मना सके।