February 4, 2025

पूर्व विधायक सुमित सिंह ने किया क्रिकेट मैच का उद्घघाटन,कहा खेल से होता है तन मन का विकास

जमुई।खैरा प्रखंड अंतर्गत जोगा-झिंगोई ग्राम में युवा क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट मैच का उदघाटन जदयू नेता साहब पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा की मैं आम तौर पर चकाई-सोनो, जमुई जिला एवं समस्त अंग क्षेत्र में आयोजित किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में आमंत्रण का भरसक सम्मान करता हूं।क्षेत्र की जनता के आग्रह को आदेश मान हाज़िर हो जाता हूं। खेल से जुड़े हुए आयोजनों में तो निश्चय ही शामिल होता हूं, इससे समाज में सकारात्मक भावना का संचार होता है, युवाओं में जुझारूपन आता है। वहीं शारीरिक मानसिक विकास भी होता है, दुर्भावनाओं का शमन होता है। लिहाजा, जोगा-झिंगोई के युवा क्रिकेट क्लब के साथियों को दिल से साधुवाद कि उन्होंने इतना बेहतरीन आयोजन किया।

 

मौके पर पूर्व विधायक ने औपचारिक रूप से फीता काटकर मैच का उदघाटन किया।इसी क्रम में उन्होँने दोनों टीम के खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्द्धन किया।उन्होंने कहा की कोई भी मैदानी खेल बहुत ही प्रभावकारी होता है। इसका काफी सुंदर प्रभाव नई पीढ़ी पर पड़ता है। इस अवसर पर युवा क्रिकेट क्लब जोगा-झिंगोई के शुभम, अमन, ब्रजेश, विनय, नंदू रावत, मनोज सहित अन्य सदस्य के अलावा मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर दास, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल रविदास, जेपी सेनानी राजेश बाबू, डॉ बबलू कुमार, नंदलाल रावत, खैरा के उपप्रमुख रणवीर, अनिल सहित बड़ी संख्या खेलप्रेमी मौजूद थे।

You may have missed