November 22, 2024

कुशवाहा की नई पार्टी के गठन की घोषणा JDU में पहला विद्रोह, पार्टी में विघटन को रोक नहीं पाएँगे नीतीश : सुशील मोदी

पटना। बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा की उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में नई पार्टी के गठन की घोषणा JDU में पहला विद्रोह है और इसके साथ ही नीतीश कुमार के संन्यास लेने की उलटी गिनती शुरू हो गई। वही आगे मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी को विश्वास में लिए बिना RJD के तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। जिससे JDU का कोई विधायक संतुष्ट नहीं है। वही उन्होंने कहा कि JDU के विधायक से विधानसभा की सदस्यता छिन जाने के डर से उत्तराधिकारी घोषित करने के विरुद्ध बोल नहीं पा रहे। लेकिन तेजस्वी यादव को नेता मानने के लिए कोई तैयार नहीं। वही मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव या लालू परिवार के किसी व्यक्ति को जनता भी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार के अतिपिछड़ा और लव-कुश समाज ने 15 साल तक कुशासन, हत्या-बलात्कार और फिरौती के लिए अपहरण का जो भयानक दौर देखा है, उसे वह भूल नहीं सकता। वही उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के पुत्र तेजस्वी यादव परिवार से अलग नहीं हैं। विडम्बना यह कि जिस परिवार के भ्रष्ट राजपाट के विरुद्ध भाजपा के साथ मिल कर JDU लड़ता रहा, उसी कुनबे के राजकुमार को नीतीश कुमार अपना उत्तराधिकारी बता रहे हैं। मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अब काफी कमजोर हो चुके हैं। वे JDU में विद्रोह और विघटन को रोक नहीं पाएँगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed