February 24, 2025

PATNA : नौवीं वाहिनी एनडीआरएफ बिहटा कैंपस में मल्‍टी स्‍पेशलिटी चिकित्‍सा शिविर का आयोजन

पटना। शुक्रवार को 9वीं वाहिनी बिहटा के प्रांगण में मल्‍टी स्‍पेशलिटी चिकित्‍सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमे एनडीआरएफ के बचावकर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्‍यो ने भाग लिया। शिविर मे आने वाले लोगों की जांच के लिए इसआई अस्पताल के डॉक्टर्स की 17 सदस्यीय टीम जिसमे लगभग हर विभाग के चिकित्‍सक मौजुद थे। जिन्होंने रोगियों की जांच कर उन्‍हे दवाइयां वितरित की। टीम के मुख्‍य चिकित्‍सक डॉ. निशांत कुमार अभिषेक ने बताया कि क्षेत्र मे लगातार मौसम बदलने के कारण होने वाली बीमारियों को घ्‍यान मे रखते चिकित्‍सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लोगो के स्‍वास्‍थ संबंधित जांच की गई। वही इस अवसर पर मनोचिकित्‍सक द्वारा एनडीआरएफ के कार्मिको को विभिन्‍न प्रकार का तनाव का सामना करने हेतु एवं अपनी दैनिक जीवन शैली में बदलाव कर किस प्रकार शारिरीक एवं मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ रहा जा सकता है के बारे विस्तृत जानकारी दी। सुनील कुमार सिंह कमाडेंट नौवीं वाहिनी ने इस अवसर पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि एनडीआरएफ के लिए आज के दिन सार्थकता और भी बढ जाती हैं। क्यूँकि एनडीआरएफ आपदा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी भूमिका मे रही है और मानव कल्याण के क्षेत्र में हमेशा तत्पर रहती है। यह बड़े ही उत्साह की बात है कि आज हम लोगो के समाने एसआई अस्पताल के चिकित्‍सको की एक टीम जो हमारे कैम्‍पस मे आकर हमे और हमारे परिवार के स्वास्थ्य संबंधित समस्‍याओं की जांच कर और उनके निदान के बारे मे जानकारी दे रही है।

You may have missed