मंत्री श्याम रजक ने फुलवारी में दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
फुलवारी शरीफ।(अजित कुमार)बिहार के उद्योग मंत्री सह स्थानीय विधायक श्याम रजक शनिवार को छठ पर्व के अवसर पर फुलवारी के छठ घाट पहुंचे एवं संध्या अर्ध्य दिया। साथ में मौजूद रहे नगर परिषद के चेयरमैन आफताब आलम व अन्य कार्यकर्तागण भी मौजूद रहे। मंत्री श्याम रजक ने कहा कि छठ का महापर्व बिहार की संस्कृति परम्परा सभ्यता और आस्था का अनूठा उदाहरण पेश करती है। दुनिया भर में बिहार का लोक आस्था से जुड़ा छठ पूजा ऐसा पर्व है जिसमे डूबते हुए और उगते दोनो ही समय सूर्य की पूजा की जाती है। छठ पूजा प्रकृति से जुड़ा साक्षात सूर्य भगवान की पूजा है जिसमे करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी रहती है। मंत्री श्याम रजक ने भगवान भाष्कर की प्रतिमा की पूजन की और साथ ही इस अवसर पर निकली झांकी के कलाकारों का अभिनंदन किया। इससे पहले मंत्री ने छठ घाट पर व्रतियों की सुविधाओं का घूम घूम कर जायजा भी लिया। उन्होंने छठ पूजा की फुलवारीवासियों सहित पूरे राज्य के व्रतियों श्रद्धालुओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है। मौके पर नगर परिषद चेयरमैन आफताब आलम ने बताया की छठ महापर्व को लेकर तमाम घाटों पर नगर परिषद के पदाधिकारी व कर्मी साफ सफाई से लेकर लाइटिंग आदि का प्रबंध में लगे रहे।