February 4, 2025

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब,व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्ध्य

पटना/फुलवारीशरीफ (अजित कुमार)। बिहार की परंपरा सभ्यता से जुड़ा लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर फुलवारी शरीफ संपत चक खगौल व दानापुर के गंगा घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। फुलवारी शरीफ में प्रखण्ड शिवमंदिर घाट, करोड़ी चक तालाब, बहादुरपुर, गोनपुरा शिवमंदिर तालाब कुरकुरी के जलाशयों जगदेव पथ बीएमपी तालाब, सम्पतचक, गौरीचक में पुनपुन नदी घाट, बेलदारी चक , संपतचक के बैरिया, गोपालपुर, सिपारा में मीठापुर कृषि फार्म घाट, भोगीपुर तालाब, परसा के रहीमपुर छतना, अनिसाबाद में माणिक चंद तालाब, जानीपुर के नवादा राजघाट अधपा, भुसौला दानापुर में सोन नहर घाट, खगौल लख, पुनपुन नदी तट पर तारणपुर कंडाप,सकरैचा बंगला पर महुआ बाग दानापुर के नारियल घाट, छावनी गंगा घाट, दीघा गंगा घाट समेत आसपास के तमाम इलाकों में भगवान भाष्कर को अर्ध्य देने व्रतियों सहित हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा।

वहीं बेउर, रामकृष्ण नगर , खेमनीचक , जगनपुरा , संजय नगर , साकेत विहार पुलिस कोलोनी , बिड़ला कोलोनी आदि कई कॉलोनियों में लोगों ने घरों की छतों पर कृत्रिम घाट तैयार कर भगवान भाष्कर को अर्ध्य दिया। इसके अलावा शहरी व ग्रामीण इलाके में विभिन्न जलाशयों के किनारे हजारों श्रद्धालुओं ने अस्त होने वाले भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजा-अर्चना की। पुनपुन नदी तट पर सकरैचा मुखिया संतोष कुमार सिंह , भोगीपुर में तालाब घाट पर मुखिया नीतू देवी व रॉकी कुमार के नेतृत्व में व्रतियों के लिए सुविधाओं का विशेष प्रबंध किया गया। घाटों से लेकर भगवान भाष्कर की प्रतिमाओं को स्थापित कर बिजली के रंग बिरंगी लाइटिंग व साज सज्जा कराए गए। चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के अंतिम दिन रविवार सुबह व्रतियों द्वारा उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व सम्पन्न हो जाएगा। इसके बाद व्रतियों के पारण करने के साथ ही प्रसाद वितरण किया जाएगा। इससे पहले नदियों के तटों, तालाब और जलाशयों पर श्रद्धालुओं के साथ लोग दउड़ा में विभिन्न फल और अन्य पूजन सामग्री लेकर पहुंचे और भगवान भास्कर की पूजा-अराधना की.नदी तालाबों जलाशयों सहित गंगा तटों पर छठ पूजा के पारंपरिक गीत गूंजते रहे। विभिन्न इलाकों में भगवान भाष्कर की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजन किया गया और हरेक इलाके में घाटों पर जाने के रास्ते मे छठ के पारंपरिक गीत से वातावरण गुंजायमान होता रहा। छठ पूजा को लेकर विभिन्न घाटों बार मंत्री विधायक सांसद , जिला परिषद ,जिला प्रशासन नगर परिषद पंचायतों के जन प्रतिनिधियों ,बीडीओ सीओ डीएसपी थानेदारों सहित बिजली व पीएचईडी विभागों के द्वारा व्रतियों के सुविधाओं और सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए।

You may have missed