दिल्ली एयरपोर्ट पर मिला आरडीएक्स, देशभर के हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट, जांच आरंभ

अमृतवर्षा सेंट्रल डेस्क : देश की राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर लावारिस बैग में प्रतिबंधित विस्फोटक पदार्थ आरडीएक्स मिलने के बाद दहशत का माहौल पैदा हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर एक लावारिस बैग मिलने की सूचना मिली थी।सूचना मिलने के उपरांत सुरक्षा एजेंसियों ने बैग की जांच की तो उसमें आरडीएक्स मिला। बैग में आरडीएक्स मिलने के साथ देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच सनसनी मच गयी है। जांच एजेंसियां आगे की जांच पड़ताल में जुट गई हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार कि रात तकरीबन 1 बजे टर्मिनल 3 पर लावारिस बैंग मिलने की जानकारी एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लावारिस बैग को कब्जे में लिया तो जांच के दौरान उसमें आरडीएक्स मिला। आरडीएक्स मिलने की सूचना देश की बड़ी सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत दी गई जिसके बाद हाई अलर्ट की स्थिति बन गई। यह बैग टर्मिनल 3 स्थित एंट्री प्वाइंट के पिलर नंबर 4 के पास मिला।दिल्ली में आरडीएक्स मिलने के बाद देश के सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। डॉग स्क्वायड के साथ सुरक्षा एजेंसियां लगातार हर जगह सघन चेकिंग चला रही हैं। दिल्ली एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

You may have missed