November 22, 2024

मोतिहारी में झोलाछाप डॉक्टर के कारण जच्चा-बच्चा की गई जान; लोगों ने जमकर की तोड़फोड़, आरोपी फरार

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में झोलाछाप डॉक्टर से इलाज के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने तोड़फोड़ भी की। वहीं, आरोपी डॉक्टर मौके से फरार है। मामला जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के कुशवाहा मदरहुड प्राइवेट क्लीनिक का है। जहां तीन जनवरी को एक गर्भवती महिला इलाज के लिए आई थी। झोलाछाप डॉक्टर ने उसे प्रसव कराने के लिए भर्ती कर लिया। इस बीच मरीज की हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिजन उसे अच्छे डॉक्टर के यहां ले जाने लगे तो झोलाछाप डॉक्टर ने उन्हें ले जाने नहीं दिया। बच्चे का जन्म तो हुआ, लेकिन उसकी गर्भ में ही मौत हो गई थी। कुछ देर बाद मां की भी मौत हो गई। वहीं, जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वही घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा और तोड़ फोड़ की। लोगों का आरोप है कि इलाज के दौरान मरीज की तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे हम शहर के दूसरे अच्छे डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले जाना चाहते थे, लेकिन झोलाछाप डॉक्टर ने उन्हें मरीज को ले जाने नहीं दिया और मरीज की हालत लगातर बिगड़ती रही। इसी बीच मरीज को जोर से दर्द हुआ और जब बच्चे ने जन्म लिया तो वह मृत पाया गया। साथ ही कुछ देर बाद जन्म देने वाली मां की स्थति भी नाजुक हो गई और वो भी दुनिया छोड़कर चली गई। घटना के बाद से ही झोलाछाप डॉक्टर फरार है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed