सीतामढ़ी में दो गुटों में रास्ते विवाद में मारपीट; जमकर चले लाठी-डंडों, कई घायल
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिलें से दो गुटों में मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो शहर स्थित रेलवे स्टेशन रोड का है। रविवार को दो गुटों में हिंसक झड़प हुई। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। हालात, इस कदर बेकाबू हो गए कि पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स के साथ वज्र वाहन को भी बुलाना पड़ गया। घटना उस वक्त हुई जब सपा जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इसी दौरान दो गुटों में टकराव की सूचना मिली। इसके बाद एसपी ने तुरंत मेहसौल ओपी प्रभारी गौरीशंकर बैठा को रवाना किया। साथ ही पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स भी भेजा। आसपास के लोग बताते हैं कि आपस में ही किसी बात को लेकर पहले दोनों गुटों में बहस हुई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आग बबूला होकर मरने मारने पर आमदा हो गए। दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर ईंट -पत्थर से हमला किया। इसमें एक व्यक्ति का सिर फट गया, वहीं 10-12 लोग जख्मी हो गए। माहौल बिगड़ता देख किसी ने पुलिस को कॉल किया। बात एसपी हर हर किशोर राय तक पहुंची। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और मामला को शांत कराया गया।
मेयर प्रतिनिधि ने लोगों को समझाया
वही मामले को लेकर मेयर रौनक जहां परवीन के पति ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश की। मामला फिलहाल नियंत्रण में है। मामले को लेकर मेयर पति आरिफ हुसैन का कहना है कि पठान टोली की तरफ से रास्ता नहीं था। नया रास्ता खोलना कुछ लोग चाह रहे थे। इसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हुई। एक व्यक्ति को दूसरे पक्ष के लोगों ने पिटाई की। दूसरे पक्ष के लोग भी मारपीट पर उतारू हो गए। इसी को लेकर हंगामा खड़ा हो गया।