January 15, 2025

आज जारी था तेजस्वी का ‘टीटीएच’, खबर पढ़े बिना मतलब समझ नहीं आएगा

Patna: Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav talking to media at the old secretariat before the cabinet meeting in Patna on Wednesday. PTI Photo(PTI7_12_2017_000020B)

बिहार डेस्कः बिहार के राजनीतिक मौसम में ठंड का दौर शायद कभी नहीं आता। यहां की राजनीतिक गर्माहट हमेशा बढ़ी होती है। चुनावी मौसम में तो तपिश इस हद तक होती कि न जाने कौन झुलस जाए। विरोधियों पर हमलेबाजी की कला में बिहारी राजनेता ज्यादा निपुण होते हैं इसी वजह यहां की सियासी हमलेबाजी ज्यादा सुर्खियों में होती है। लालू यादव की राजनीतिक विरासत को संभाल रहे तेजस्वी यादव भी संभवत हमलेबाजी की इस कला में निपुण हो गये हैं। तेजस्वी यादव का ‘टीटीएच’ आज पूरा दिन जारी रहा। ‘टीटीएच’ यानि ताबड़तोड़ हमला। तेजस्वी यादव आज बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर हमलावर थे। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किये और सरकार पर हमला बोला। अपने एक ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा कि-‘ क्या बिहार को ये डरावने दिन दिखाने के लिए हीं नीतीश कुमार जी दिन दहाड़े बीजेपी के साथ भागे थे। अगर मैं गलत था और उन्हें अपने चेहरे पर इतना गुमान था तो विधानसभा भंग कर चुनाव मं जाते। मुख्यमंत्री जी, जनादेश अपमान के एवज में भाजपा के साथ हुई अपनी गुप्त डील को सार्वजनिक करें।
वहीं अपने एक दूसरे ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा कि-‘ हमें हीं शर्म आने लगी है आखिर नीतीश जी बीजेपी की डबल इंजन वाली बुलेट ट्रेन में बैठकर भी इतने सुस्त, लाचार, बेबस और असहाय क्यों है? 11 करोड़ बिहारवासियों के जनविश्वास का कत्ल कर बीजेपी को सत्ता सौंपने वाला व्यक्ति आखिर इतना लाचार कैसे हो सकता है?’
बिहार में हो रही घटनाओं को लेकर भी बोला हमला
वहीं तेजस्वी यादव ने बिहार में हो रही घटनाओं को लेकर भी नीतीश कुमार पर हमला बोला। अपने एक ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा कि ‘बिहार में चहुंओर अराजकता का माहौल है। अपहरण, बलात्कार, हत्या, लूट, माॅब, लिंचिंग से हाहाकार मचा हुआ है। कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। प्रखंड से लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सरकारी कार्यालयों मं विशेष आरसीपी टैक्स चुकाये बिना आप पैर भी नहीं रख सकते।’

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed