सीतामढ़ी में कोचिंग की स्टूडेंट पर आया टीचर का दिल; विरोध करने पर दोनों भागे, परिजनों ने दर्ज कराई FIR
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले में कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर और स्टूडेंट में प्यार हो गया। परिवार ने विरोध किया तो दोनों घर से भाग गए। परिवार ने इस मामले में टीचर और उसके परिजन पर अपहरण का मामला दर्ज कराया है। टीचर की उम्र 25 साल है, जबकि छात्रा 12वीं की स्टूडेंट है। वह 19 साल की है। दो साल से वह कोचिंग पढ़ने आती थी। लड़की के परिवार के मुताबिक सुबोध कुमार मझौरा स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ता था। वहां उनकी बेटी पढ़ने जाती थी। उसने लड़की को बहला-फुसला लिया। परिजन ने मझौरा निवासी सुबोध कुमार, उसके परिजन दुखा दास, अशोक दास, सोना देवी, बबिता देवी समेत चार अन्य पर अपहरण की FIR दर्ज की गई है। लड़की के पिता ने बताया है कि बेटी बारहवीं में पढ़ती है। वह कोचिंग संस्थान में दो साल से जाती थी। इसी दौरान कोचिंग संचालक ने मेरी बेटी के साथ प्रेम संबंध बना लिया। इसकी जानकारी होने पर बेटी को कोचिंग भेजना बंद कर दिया। फिर भी टीचर सुबोध कुमार उसके घर के आसपास मंडराता रहता था। वह कई बार अपने साथियों के साथ भी आता था।
वही छात्रा के पिता ने कहा कि मैंने आरोपी को कई बार आस-पास भटकने को लेकर मना भी किया था, लेकिन वह नहीं माना। मेरी बेटी को चार दिन पहले आरोपियों ने अपहरण कर लिया। पीड़ित परिवार का कहना है की उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो, इसके लिए पुलिस से लड़की को सुरक्षित बरामद करने का गुहार लगाया है। इस संबंध में इंवेस्टिगेशन ऑफिसर ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत होता है। फिलहाल मामले की जांच के साथ आरोपी की तलाश की जा रही है।