February 4, 2025

बेटी की शादी के लिए लड़के वालों के घर जा रहे बाप से झपटे 3 लाख कैश

खगौल। राजधानी के खगौल थाना क्षेत्र बेख़ौफ़ अपराधियो ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दिया है। पिछले 72 घंटा में ही लाखो रुपये कैश लूट की घटना से प्रशासन की चौकसी की हवा निकल गयी है। जलालपुर निवासी लोको पायलट से बैंक लोन का 5 लाख लेकर की लूट में शामिल अपराधी पकडे भी नहीं गये थे कि बेटी की शादी के लिए मैरज हौल बुक करने जा रहे बाप से अपराधियो ने पिस्टल के बल पर तीन लाख कैश लूट कर आराम से हथियार लहराते रफूचक्कर हो गये। बहत्तर घंटे में ही दूसरी लूट की बड़ी वारदात से खगौल थाना पुलिस में हडकंप मच गया। खगौल में लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मुख्यालय में वायरलेस के जरिये फुलवारी दानापुर , नौबतपुर , शाहपुर, जानीपुर, नेउरा ओपी, बिहटा समेत आस पास के थानों को अलर्ट करते हुए सघन वाहन जांच करने और अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाने का फरमान जारी किया। आस पास के सभी थाना क्षेत्रो में पुलिस गश्ती तेज करते हुए एक एक वाहन की जांच की जाने लगी इसके घंटो बाद भी लूट में शामिल अपराधियों को पुलिस टीम गिरफ्तार नही कर पायी। लूट की यह वारदात सोमवार की सुबह उस समय हुई जब बैंक ऑफ बड़ौदा के वाल्मी ब्रांच से 3 लाख निकालकर जहानाबाद निवासी, अमरेश कुमार अपने भतीजे के साथ जा रहे थे | अपनी बेटी के शादी के लिए जैसे ही अमरेश कुमार लड़के वाले के घर पहुंचे अपनी गाड़ी का दरवाजा खोलें घात लगाए अपराधियों ने दरवाजा के पास आकर गाड़ी रोका और पैसे से भरा बैग को छीन अमरेश कुमार को घायल करते हुए निकल भागे। घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस टीम अपराधियो का पता लगाने में जुट गयी।
जानकारी के मुताबिक निसरपुरा, टेहटा जहानाबाद निवासी अमरेश कुमार व भतीजा शुभम जो दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते है, वो सोमवार को वाॉल्मी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से 3 लाख रूपये निकाल खगौल थानार्गत मुर्गीयाचक स्थित बेटी की शादी की तारीख तय करने कपड़ा व कमनिटी हॉल बुक करने के लिए पहुंचे ही थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर 3 लाख रूपये लूट फरार हो गए। इस घटना में अमरेश कुमार को काफी चोट भी लगी है। वही अमरेश कुमार का कहना था कि काफी चोट आने के बाद भी मुझे कहा जा रहा है कि लिखित शिकायत देने को ना कोई मेरा इलाज कराया जा रहा है ना कुछ और हमें बोला जा रहा है कि पिस्टल के बल पर कहां घटना घटी है गाड़ी से निकलने के दौरान पैसा छीना गया है ना कि लूटा गया है उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई इस बाबत खगोल थानेदार मुकेश कुमार मुकेश का कहना है कि घटना घटी है उसकी जांच की जा रही है बता दें कि पिछले 72 घंटा पहले रेल कर्मचारी बैंक से लोन का पैसा निकाल कर अपने घर जा रहा था उसी क्रम में आरोपी ने काले रंग के मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी ने पिस्टल दिखाकर उनसे ₹5 लाख लूट लिया थानेदार कुछ भी बताने से भागते फिर रहे मिली जानकारी के अनुसार दानापुर में लोको पायलट के पद पर पदस्थापित राजीव रंजन कुमार उम्र 35 वर्ष पिता भूषण सिंह हर्षिता अपार्टमेंट देवी अस्थान थाना रूपसपुर जिला पटना के रहने वाले लोन का पैसा लेकर किसी को देने जा रहे थे की घात लगाए दो अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल सवार पिस्तौल के बल पर उनसे पैसा छीन कर फरार हो गया जबकि घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर पुलिस की गश्ती गाड़ी खड़ी थी इस घटना में पुलिस अभी हवे में तीर चला ही रही है तब तक दूसरी बड़ी घटना को लुटेरों ने अंजाम दे दिया लोगों का कहना है कि पुलिस की कमी खगोल क्षेत्र में दिखने लगी है।वहीं लोगों का माने तो लोगों का कहना है कि पुलिस की गस्ती दिन में नहीं होती है और पुलिस रात में सिर्फ दारू वालों को पकड़ने के लिए निकलती है और उसमें मोटा कमाई करती है।

You may have missed