सेक्स रैकेट कांड के नामजद राजद विधायक अरुण यादव की जमानत याचिका खारिज,अब तक फरार हैं विधायक
पटना।आरा-भोजपुर के सनसनीखेज सेक्स रैकेट कांड में वांटेड चल रहे नामजद राजद विधायक अरुण यादव को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है।विधायक अरुण यादव की ओर से आरा के विशेष पॉस्को कोर्ट में दायर की गई जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।पुलिस की नजरों से अब तक बचे हुए फरार विधायक अरुण यादव ने कोर्ट से जमानत लेने की कोशिश की थी।सेक्स रैकेट कांड के नामजद अरुण यादव के खिलाफ पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर चुकी है। लेकिन विधायक अभी भी पुलिस को चकमा देते हुए कहीं अंडरग्राउंड है। शुक्रवार को आरा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह पास्को कोर्ट के स्पेशल जज आरके सिंह ने विधायक अरुण यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी। विधायक लगातार इस प्रयास में लगे हुए हैं कि उन्हें पुलिस फरारी के दौरान कोर्ट से राहत मिल जाए।मगर जानकार बताते हैं कि उन्हें केवल हाईकोर्ट से राहत मिल सकती है।
इधर भोजपुर पुलिस विधायक की गिरफ्तारी के लिए किए गए प्रयास में असफल साबित हुई है। भोजपुर पुलिस की कार्यशैली पर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं। विधायक अरुण यादव जिस तरह से पुलिस की पहुंच से दूर है उसे देखकर यह चर्चा होने लगी है कि क्या पुलिस ने अरुण यादव के सामने सरेंडर बोल दिया है।