भगालपुर में चाय दुकानदार की हत्या से हडकंप : बदमाशों ने रॉड से पीटकर ली जान, बीवी ने कहा- सड़क हादसे में हुई मौत
भगालपुर। बिहार के नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ बाजार में एक 35 वर्षीय दुकानदार को चाय नहीं देने पर रॉड से पीटकर हत्या कर दी गई। वही मृतक का पहचान सधुआ गांव निवासी शिवनन्दन साह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रात में शिवनन्दन दुकान बंद कर ठेला लेकर घर जा रहा था। वंही रास्ते में कुछ अपराधी ठेले को रोककर चाय पिलाने को कहा, लेकिन दुकानदार ने मना कर दिया। अपराधी ने ठेले पर रखे रॉड से उसकी पिटाई कर दी। जिससे दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
पत्नी ने कहा- सड़क हादसे में हुई मौत
वहीं जब इस मामले में पत्नी पूजा देवी ने कहा कि मैं मायके में थी। एक रिश्तेदार ने कॉल करके सूचना दी कि शिवनन्दन को गाड़ी से धक्का लग गया है। उसे तुरंत मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। वही इस मामले को लेकर रंगरा थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि अभी तक कोई भी आवेदन नहीं मिला है, लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। परिजन अभी तक कुछ भी बताने से पीछे हट रहे हैं। अपने स्तर से जांच कर रहे हैं।