PATNA : दानापुर में ज्वेलरी दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, शटर काटकर 5 लाख के जेवर किये गायब
दानापुर। राजधानी पटना के दानापुर स्थित मठिया पूर्व में चोरों के एक गिरोह ने गुरुवार की देर रात एक ज्वेलरी दुकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों के गिरोह ने इस घटना में दुकान के शटर को उखाड़कर दुकान के अंदर घुस गए और तिजोरी तोड़कर ज्वेलरी ले उड़े। घटना के बाद दुकान मालिक रोशन कुमार ने इस घटना की जानकारी दानापुर थाने में दी है। दुकान के मालिक रोशन कुमार ने बताया कि मठिया पुर में उनकी रोशन ज्वेलर्स नाम की एक दुकान है। गुरुवार की रात में अपनी दुकान बंद कर अपने घर ढिबरा चले गए थे। शुक्रवार की सुबह लोगों ने जानकारी दी कि उनके दुकान का शटर टूटा पड़ा है। आनन-फानन में जब वे अपने दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर टूटा है। जब वे दुकान के अंदर प्रवेश किए तो देखा की तिजोरी टूटा पड़ा है और तिजोरी में रखे गए ज्वेलरी के सामान गायब है। दुकान मालिक रोशन कुमार ने बताया कि तिजोरी में सोने के कान के बाली, अंगूठी, नाक की बेसर सहित चांदी के पायल सहित कई बेशकीमती समान थे। दुकान मालिक ने बताया कि इस घटना में चोरों के गिरोह ने 5 लाख से अधिक के ज्वेलरी चुरा लिए। घटना के बाद उन्होंने इसकी लिखित शिकायत दानापुर थाने में दी है। सूचना मिलने के बाद दानापुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।