February 6, 2025

औरंगाबाद में कलयुगी बेटे ने मां को पीटकर किया जख्मी, पीड़ित महिला ने कहा- अपने नाम करवाना चाहते हैं जमीन

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिलें में जमीन के लिए 2 युवकों ने अपनी ही मां की जमकर पिटाई कर दी। वही इसके कारण महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वही यह पूरा मामला दाउदनगर थाना क्षेत्र के शीतल बिगहा गांव से जुड़ा है। वही जख्मी पानमसी देवी उसी गांव निवासी रामाधार सिंह की पत्नी है। वही इस घटना के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां महिला का इलाज किया जा रहा है। वही जख्मी महिला ने बताया कि उसके नाम से गांव में कुछ जमीन है, लेकिन दोनों बेटे अपने नाम से जमीन करवाना चाह रहे हैं। जब इसका उसने विरोध किया तो बड़ा बेटा अनुज सिंह व छोटा बेटा अजीत सिंह ने अपने ससुरालवालों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। वही इसके कारण वह जख्मी हो गई। दोनों बेटे द्वारा हमेशा मारपीट की जाती है। पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। मेरे पति को भी बेटों ने फुसला लिया है। मामले में महिला ने दाउदनगर पुलिस से कड़ी कारवाई की मांग की है।

You may have missed