समस्तीपुर में इलेक्शन ड्यूटी से लौटे बैंक कर्मी की ठंड लगने से मौत, परिवार में मातम का माहौल
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2022/09/AV-News-01-3.jpg)
समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी क्षेत्र के बाजार समिति के पास केनरा बैंक के चतुर्थवर्गीय कर्मी वीरू रावत की गुरुवार को ठंड लगने से मौत हो गई। बताया गया है कि बुधवार देर रात इलेक्शन कार्य निपटाने के बाद घर लौटे थे। मृतक बेगूसराय जिले के लखमिनिया गांव के रहने वाले बताए गए हैं। जबकि वह शहर के बाजार समिति के पास डेरा लेकर परिवार के साथ रहते थे। घटना के संबंध में परिवार के लोगों ने बताया कि बैंक कर्मी नगर निकाय चुनाव में इलेक्शन ड्यूटी में बुधवार को गए थे। देर रात को इलेक्शन कार्य निपटाने के बाद लौटे थे। सुबह अचानक उनकी स्थिति खराब हुई। तब परिवार के लोगों ने उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने ठंड से मौत की पुष्टि की है। मृतक घर के अकेले कमाऊ पुत्र थे। परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक केनरा बैंक में चतुर्थवर्गीय कर्मी के रूप में कार्यरत थे। वह बस 2034 में रिटायर करने वाले थे। नगर निकाय चुनाव को लेकर उनकी ड्यूटी नगर निगम क्षेत्र के मथुरापुर हाई स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर लगी हुई थी। उधर घटना की सूचना के बाद परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया है। उधर बैंक कर्मी की मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में बैंक के अन्य कर्मी भी पहुंचे हैं।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)