February 4, 2025

पटना सिटी में गैंगवार,एक अपराधी की मौत,दूसरा घायल,पुलिस जुटी जांच में

पटना। राजधानी पटना के पटना सिटी अनुमंडल के मथनी तल में आपसी गैंगवार में एक अपराधी के मारे जाने तथा दूसरे के घायल होने की खबर है।घायल अपराधी को पुलिस ने एनएमसीएच में भर्ती कराया है।वहीं मारे गए अपराधी की पहचान कल्लू ठठेरा नाम की हुई है।घायल अपराधी का नाम सिद्धांत कुमार बताया जा रहा है।राजधानी के सिटी इलाके में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।ताजा मामला पटना साहिब स्टेशन के मथनी तल मुहल्ले का है।जहां अपराधियों के बीच हुए गैंगवार में गोली लगने से कल्लू ठठेरा नाम के अपराधी की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं चाकू लगने से एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है,जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जाती है। गैंगवार में मारे गए मृत युवक की पहचान मालसलामी थाना क्षेत्र के मथनी तल निवासी कल्लू ठठेरा के रूप में की गई है, जो आपराधिक चरित्र का था और कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका था। इस घटना में घायल हुए व्यक्ति की पहचान मथनी तल निवासी सिद्धांत कुमार के रूप में की गई है।जिस जगह पर वारदात हुई है वो इलाका मालसलामी थाना और जीआरपी पटना साहिब का सीमावर्ती क्षेत्र है।ऐसे में इस मामले को लेकर मालसलामी पुलिस और जीआरपी पुलिस के बीच सीमा विवाद चल रहा है।घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी के एएसपी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन में लग गये। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

You may have missed