दानापुर- सगुना मोड़ जाम कर जल निकासी की मांग,दो घंटे तक मुख्यमार्ग में आगजनी कर बवाल
दानापुर । पटना के बेली को खगौल रोड़ दानापुर सगुना रोड खरंजा रोड लेखा नगर अभियंता नगर आरपीएस प्रगति नगर ऊर्जा नगर न्यू मैनपुरा मैनपुरा आर के पुरम समेत दो दर्जन से अधिक कॉलोनियों में बारिश समाप्त होने के कई दिनों बाद भी जल जमाव का काला बदबूदार सड़ाँध पानी की निकासी नही कराये जाने से नाराज सैंकड़ों लोग सड़क पर उतर कर सगुना मोड़ पर पटना कैंट रोड सगुना खगौल रोड सगुना टू पटना बेली रोड को पूरी तरह जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। जलजमाव से आक्रोशित लोगों ने जाम करते हुए सड़क पर ही बैठ गए और टायर आदी जलाकर जाम कर नगर परिषद दानापुर और जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की । कई दिनों से जलजमाव से परेशान लोगो के प्रदर्शन में नगर परिषद दानापुर के वार्ड दस वार्ड ग्यारह समेत आस पास के अन्य प्रभावित वार्ड के लोग भी साथ आकर हो हंगामा करने लगे। प्रदर्शन कर रहे लोगो ने जल्द जमा जल की निकासी कराकर प्रदूषण व कई तरह के गंभीर रोगों के शिकार हो रहे नागरिकों को राहत दिलाने की मांग की। लोगों ने बताया कि कई दिनों से जलमग्न इलाके में काला गन्दा पानी के सड़ाँध और प्रदूषण से लोगो का जीना मुहाल हो रहा है । भयंकर सड़ाँध से लोग बीमार हो रहे हैं । इस इलाके में सड़क टूटा हुआ है और नाला का समुचित निर्माण नही रहने से भी जल निकासी नही हो रही है । प्रशासन केवल आस्वासन देकर लोगो को बेमौत मरने के लिये छोड़ दिया है। वही दो घंटे सड़क जाम से खगौल रोड बेली रोड दानापुर कैंट रोड में वाहनो की कतार लगी रही । मौके पर जाम समाप्त करने पहुंची पुलिस को लोंगो ने भगा दिया और बात तक नही की। लोगो का कहना था कि पहले जल निकासी का तत्काल प्रबंध शुरू करो तभी जाम समाप्त किया जाएगा। इसके बाद
दानापुर नगर परिषद व दानापुर रूपसपुर थाना पुलिस के पदाधिकारियों ने जाम स्थल पर आकर आश्वासन दिया कि इलाके में नई नई कॉलोनियों के निर्माण के समय कई आहर पाईन पर अतिक्रमण कर लिया गया है उसे उड़ाही कराकर जल निकासी किया जाएगा ।