February 7, 2025

PATNA : कंकड़बाग के ATM से लूटे 25 लाख रूपये का पटना पुलिस ने किया उद्भेदन, 4 अपराधियों ने दिया था वारदात को अंजाम

पटना। गौरबतलब हो की 21 सितम्बर 2022 को पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक के ATM से 25 लाख चोरी मामले का पटना पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी SP प्रमोद कुमार ने बताया की मामला संज्ञान में आते ही पुलिस इसकी तहकीकात में जुट गई। लगभग 3 महीने बाद पुलिस इस मामले में पश्चिम बंगाल से एक अपराधी को रिमांड पर पटना लेकर आई है। वही इस घटना के बाद CCTV से इस घटना में शामिल लोगो की पहचान हुई है। वही बता दे की इस मामले में पहले 2 आरोपितों कुंदन कुमार और प्रियंका कुमारी को गिरफ्तार किया गया था। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त आल्टो कार को बरामद किया गया था। जिसके बाद दोनों को जेल भेजा गया। पुलिस की माने तो घटना के बाद जाँच में कैश बॉक्स के उनलोक होने का पता चला।

वही इस मामले का मुख्य आरोपी रवि ATM से चुराय रूपयों से एक बोलेनो कार खरीद झारखंड, आसनसोल और पश्चिम बंगाल में छिपता फिर रहा था। वही मिली जानकारी के अनुसार रवि अय्याशी करते बंगाल पुलिस के हत्थे चढ़ा। जिसके पूछताछ में ATM चोरी के मामले का पूरा खुलासा हुआ है। बताते चले की ATM से कैश चुराने के बाद एक आल्टो कार में सवार होकर 4 अपराधी पटना के गोला रोड पहुंचे। जहाँ रुपयों का बँटवाड़ा कर अपने-अपने रस्ते निकल गए। हालाँकि इस घटना का मुख्य सरगना छपरा निवासी रवि गिरफ्तार हो गया है। पुलिस की माने तो हर बिन्दुओ पर जांच कर घटना में शामिल बाकी बचे अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

You may have missed