February 4, 2025

पटना के बाढ़ में नाच देखने गए किशोर की पीट-पीट कर हत्या, लोगों ने किया NH जाम

बाढ़। पटना जिला के बाढ़ में नाच देखने गए 15 साल के किशोर की देर रात पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ थाना क्षेत्र के दाहोर चौक निवासी गोलू कुमार हासन चक देर शाम नाच देखने गया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दो वाहन वाले से उसकी तू तू मैं मैं हो गई। इसके बाद वाहन वालों ने गोलू के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। उन लोगों ने गोलू को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। पीट पीट कर हत्या किए जाने की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने NH 31 को देर रात जाम कर दिया। जिससे एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। घटना की सूचना पाकर बाढ़ पुलिस जाम स्थल जलगोबिंद चौक पर पहुंच जाम हटाने के लिए लोगों को समझाने में देर रात तक जुटी थी। वहीं आक्रोशित लोग आरोपियों की गिरफ्तारी के मांग पर अड़े रहे। मौके पर पहुंचे बाढ़ थाना प्रभारी मामले की जांच में जुटे हैं। इस हत्या से लोगों में काफी आक्रोश दिख रहा है।

रिपोर्ट : अखिलेश्वर सिन्हा

You may have missed