जलजमाव पीड़ितों को मुआवजे दिलाने को ‘आप’ 19 अक्टूबर को देगी ‘महाधरना’
पटना। जलजमाव मुद्दे पर आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसे बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार, प्रदेश अधिवक्ता प्रकोष्ठ की अध्यक्षा रागिनीलता सिंह, पटना जोनल उपाध्यक्ष अरविंद कुमार के साथ साथ प्रदेश प्रवक्ता अमर यादव ने सम्बोधित किया।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश, मृणाल कुमार ‘राज’, सोशल मीडिया कार्डिनेटर सौरभ शर्मा, अधिवक्ता डॉ ज्योत्स्ना शंकर सिंह, कार्यालय प्रभारी कृष्णमुरारी गुप्ता, आदि मेहता समेत अनेक पदधिकारी मौजूद रहे।
प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि महज दो दिनों की बारिश में समूचा पटना में चार से पाँच फीट जलजमाव का होना आश्चर्य की बात है, यह बिहार सरकार की लापरवाही, भ्रष्टाचार और विफलता का प्रमाण है। इस दो दिनों की मूसलाधार बारिश ने पटना नगर निगम, नगर विकास विभाग और प्रधानमंत्री के नमामि गंगे सफाई अभियान में व्याप्त भ्रष्टाचार की कलई खोलकर रखकर दी है। जलजमाव का मुख्य कारण नालों की उड़ाही का नहीं होना है, जिसके लिये पटना नगर निगम को मानसून पूर्व प्रति वर्ष 6 से 7 करोड़ रुपये मिलते हैं, जिसका बंदरबांट कर शहर को डुबोया गया है।निगम की निगरानी करने में सरकार विफल रही है। ग्यारह हजार चार सौ अट्ठत्तर करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री की नमामि गंगे परियोजना के तहत अब तक लगभग एक हजार करोड़ की निकासी हो चुकी है, जिसमें शहर से गंदे पानी को सीवर और संप हाउसों के माध्यम से बाहर निकालना था। लेकिन योजना भ्रष्टाचार का शिकार हो गया। बिहार सरकार की अक्षमता और लापरवाही के परिणामस्वरूप पटना के राजेन्द्र नगर, कंकड़बाग, पाटलिपुत्रा कालोनी, बोरिंग रोड जैसे पाश कालोनियों में भी एक पखवाड़े तक चार से पांच फीट का जलजमाव रहा। लोगों का घर मकान, गाड़ी, व्यापार- रोजगार प्रभावित हुआ,जानमाल की भी क्षति हुई। लोग जलजमाव के समय और अब भी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।माँग- पटना में जलजमाव को बिहार सरकार तथा पटना नगर निगम की लापरवाही का परिणाम मानते हुए आम आदमी पार्टी बिहार जलजमाव से पीड़ित परिवारों को सरकारी क्षतिपूर्ति मुआवजे देने की पुरजोर मांग करती है। मनोज कुमार ने जलजमाव की चपेट में आये गृहस्वामियों के मालिकों को एक-एक लाख रुपए प्रति छतदार मकान, किरायदारों को पच्चास हजार रुपए प्रति परिवार, जलजमाव से क्षतिग्रस्त चार पहिया वाहन मालिको को 50 हजार रुपए प्रति वाहन, मोटरसाइकिल मालिको को 15 हजार रुपए मुआवजा दिए जाने के साथ साथ झुग्गी झोपड़ी में रह रहे गरीबों को भी मरम्मत और हर्जाने के मुआवजे के रूप में बीस बीस हजार रुपए एक सप्ताह के अंदर देने की माँग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है।उन्होंने चेतावनी दी है कि 19 अक्टूबर तक मुआवजे की राशि भुगतान नहीं किये जाने की स्थिति में आम आदमी पार्टी जलजमाव से पीड़ित परिवारों को साथ लेकर राजेंद्रनगर गोलम्बर के समीप ‘महाधरना’ करेगी।
प्रेस वार्ता को सम्बोधन के क्रम में प्रदेश अधिवक्ता प्रकोष्ठ की अध्यक्षा रागिनी लता सिंह ने जलनिकासी के बाद पीड़ित मुहल्लों में व्याप्त गंदगी और सड़ांध से महामारी फैलने की आशंका जताई है।पटना में एक हजार से अधिक लोगो के डेंगू से पीड़ित होने की खबर से नाराज रागिनीलता सिंह ने पटना नगर निगम पर मच्छर मारने दवा और विलीचिंग पाउडर के अभियान में सुस्त रहने का आरोप लगाया।
उन्होंने डेंगू से बचाव के लिये पटना के नागरिको को “10 बजे-10 दिन- 10 मिनट” मंत्र का सन्देश देते हुए कहा कि दस दिन तक शहर का हर नागरिक अगर जागरूक रहकर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाव के लिये अपने इर्द गिर्द मच्छर मारने की दवा, किरासन तेल और विलीचिंग पाउडर का छिड़काव करे तथा अपने इर्द गिर्द गंदा पानी जमा ना होने दे तो डेंगू से लड़ना आसान हो जाएगा। प्रदेश प्रवक्ता अमर यादव ने पटना को जलजमाव के गर्त में धकेलने वाले विभागों और पदाधिकारियों की पहचान कर उन्हें कठोर दंड देने की मांग करते हुए कहा है कि- “आम जनों को जानमाल का नुकसान पहुँचाने वाली लापरवाह सरकार के खिलाफ वे हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।”