February 6, 2025

संसद परिसर में छपरा शराबकांड के विरोध में बीजेपी सांसदों का प्रदर्शन, सीएम नीतीश से मांगा इस्तीफा

पटना। बिहार में जहरीली शराब कांड में मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर बिहार के भाजपा सांसदों ने शुक्रवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। छपरा में जहरीली शराब पीने से करीब 80 लोगों की मौत के बाद बिहार सरकार ने विधानसभा में साफ तौर पर कहा है कि मुआवजा नहीं दिया जाएगा। भाजपा विधायक सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर उनसे इस्तीफे की मांग की है। संसद परिसर में बापू की प्रतिमा के सामने बिहार के सांसदों ने प्रदर्शन किया है। भाजपा विधायकों का कहना है कि सीएम नीतीश को कोई फर्क नहीं पड़ता है। उनको सिर्फ कुर्सी की पड़ी हुई है। छपरा में ज़हरीली शराब पीने से लगभग 80 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, सरकारी आंकड़े पर नज़र डाले तो यहाँ कुछ और ही बताया जा रहा है। बीजेपी का कहना है कि सरकार मौत के आंकड़े छिपा रही है। वहीं, उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की भी मांग की है। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साफ़ तौर पर ये कहना है कि पीने वालों को कैसी मदद? जो पियेगा वो मरेगा ही।

You may have missed