झांसी फर्जी इनकाउंटर मामले में जापलो ने फूंका सीएम योगी का पुतला

बाढ़। अनुमंडल अंतर्गत थाना क्षेत्र में गुरुवार को एएनएस कॉलेज मोड़ से नारेबाजी करते हुए बाढ़ अस्पताल चौक पर जन अधिकार पार्टी लो के बाढ़ संगठन इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा युवा परिषद् अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में यूपी की झांसी में पुष्पेन्द्र यादव की फर्जी एनकाउंटर मामले के विरोध में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया। वहीं जिला अध्यक्ष प्रो. श्यामदेव सिंह चौहान ने फर्जी एनकाउंटर की निंदा करते हुए जल्द से जल्द उपरोक्त कांड में शामिल पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर सजा दिलाने की मांग की। मौके पर युवा शक्ति के अध्यक्ष अजय कुमार, शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीरज कुमार, युवा परिषद् के उपाध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह, युवा शक्ति प्रखंड के अध्यक्ष शिवजी यादव, महासचिव धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो. शकील, शशिभूषण कुमार, मंटू यादव, नगर अध्यक्ष दीनानाथ प्रसाद, अमित कुमार, दिलिप कुमार यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
