February 6, 2025

PATNA : गर्दनीबाग में चोरी की कार से लाखों की शराब बरामद, चालक फरार

पटना। राजधानी पटना में एक कार से लाखो की अवैध शराब की बरामदगी हुई है। मामला पटना के गर्दनीबाग इलाके के जनता रोड स्थित देवी मंदिर के पास की है। जहां पुलिस को एक कार में बैठे लोगो पर शक होने पार उसे रुकवाया जिस दरम्यान कार सवार भागने लगे। वहीं पुलिस को पीछा करते देश कार सवार कार को छोड़ फरार हो गया। बताया जा रहा हैं की पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर जब उसकी तलाशी ली तो उसमे भारी मात्रा में अबैध विदेशी शराब की खेप बरामद की है वही कार के अंदर से एक दिल्ली रजिस्ट्रेशन का नंबर पलेट मिला है। जिसकी पड़ताल की जा रही है, वहीं जिस कार को पुलिस ने जब्त किया है। उसमें बिहार का नंबर प्लेट लगा है जिसकी पड़ताल में गाडी चोरी की बतलाई जा रही है। पुलिस की माने तो चोरी की ब्रेजा कार से तस्कर दिल्ली से अवैध शराब की खेप को पटना लाने का अंदेसा जताया जा रहा है। जब्त शराब की कीमत लगभग पांच लाख की बतलाई जा रही है। फिलहाल पुलिस कार में सवार फरार हुए तस्करो की तलाश में जुट कार के असली मालिक का पता लगाने में जुट गई है।

 

You may have missed