नए साल में आएगी बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार, स्वास्थ्य विभाग में 70 हजार नए पदों पर होगी बहाली
पटना। बिहार में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग में 70 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगी। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगले छह महीने में स्वास्थ्य विभाग में 70 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करेगा। अपर मुख्य सचिव ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इनमें सबसे अधिक करीब 35 हजार एएनएम के पद शामिल हैं। इसके अलावा डॉक्टर, टेक्नीशियन समेत अलग-अलग पदों को शामिल किया जायेगा। इसके लिए जल्द ही विज्ञापन निकाला जायेगा, इसकी तैयारी विभाग में चल रही है। प्रत्यय अमृत ने कहा कि प्रदेश में आम लोगों को अच्छी सुविधा मिले, इसको लेकर बिहार में मुख्यमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य योजना लागू की जा रही है। इसकी शुरुआत प्रदेश के चार जिलों के अस्पतालों से शुरू कर दी गयी है। इसमें पटना, नालंदा, सिवान और गोपालगंज जिला शामिल हैं। इसके बाद अन्य जिलों के अस्पतालों को भी जोड़ दिया जायेगा। वही आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत स्वास्थ्य संबंधी तमाम सेवाओं को डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस योजना के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों जैसे मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों की हेल्थ फैसिलिटी का रजिस्ट्रेशन करना है।