गौरीचक में बाढ़ के पानी में डूबने से मजदुर की मौत,परिजनों मे कोहराम मचा

फुलवारीशरीफ |गौरीचक में बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान डूबने से एक मजदूर की मौत हो गयी।मजदूर की लाश बाढ़ के पानी में फूलकर उपला कर तैरने लगा।लाश को पानी में तैरता देख इलाके में सनसनी फ़ैल गयी।सुचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में करके शिनाख्त कराया।शव की शिनाख्त अवगीला निवासी दिनेश प्रसाद के रूप में होते ही परिजनों में चीत्कार मच गया।मृतक के परिजनो ने पुलिस को बताया है की दिनेश प्रसाद ( उम्र 55 वर्ष ) पटना में मजदूरी करने जाते थे।कई दिनों से घर नही आये थे तो घर वाले यह समझ रहे थे की कमाने गये हैं आ जायेंगे।गौरिचक थानेदार दिनेश प्रसाद ने बताया की जांच पड़ताल में पता चला है की मजदुरी करके घर लौटने के दौरान दिनेश प्रसाद बाढ़ के पानी में नहाने लगे।नहाने के दौरान ही मजदुर की डूबकर मौत हो गयी और लाश करीब तीन चार दिन बाद सतह पर उपलाकर आ गया। लोगों ने प्रशासन से मृतक मजदुर के परिवार को आपदा की राशी दिलाने की मांग की है।
