सारण जहरीली शराब हत्या कांड मामले में लोजपा(रा) ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करें केंद्र
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221214-WA0043-1024x460.jpg)
पटना। सारण के मशरक में जहरीली शराब पीने से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अघ्यक्ष चिराग पासवान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने सभी मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने एक जांच दल गठित कर घटनास्थल पर रवाना किया। वही पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि उक्त जांच दल में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार, राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा, पूर्व विधान पार्षद अजय अल्तमस, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अनिल कुमार पासवान, छपरा जिले के नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह शामिल रहे। वही इस मौके पर पहुंची जांच दल ने सभी मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वाना दी और अस्पताल में भर्ती सभी पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जाना।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
वही घटनास्थल से लौटे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अरूण कुमार ने पटना के श्रीकृष्णापुरी स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सत्ता के संरक्षण में पुलिस की मिलीभगत से शराब का अवैध धंधा फल-फूल रहा है। निश्चित तौर पर अवैध व्यापार में अर्जित धन सत्तारूढ़ दल के खजाने को मजबूत कर रहा है। जिससे सरकार पूरी तरह चुप्पी साधे हुई है। वही डॉ. कुमार ने आगे कहा कि अब इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। क्योंकि लाशों की खेती से विहार त्राहिमाम हो चुका है। क्योंकि सरकार अपराध और अवैध शराब के व्यापार के मुद्दे पर पूरी तरह विफल हो गई है। अब नीतीश कुमार को सत्ता में बने रहने से बिहार पूरी तरह बर्बाद हो रहा है। इसलिए बिहार को बचाने की आवश्यकता है। डॉ. कुमार ने केंद्र सरकार से बिहार में मौजूदा परिस्थिति के मद्देनजर राष्ट्रपति लागू करने की मांग की।