February 4, 2025

पुनपुन का पानी उतरा,घर लौटने लगे बाढ़ पीड़ित,बंद किये गये राहत शिविर, बाढ़ पीडितो को बाँट दिए ख़राब वस्त्र 

फुलवारीशरीफ।पुनपुन नदी का पानी पूरी तरह उतर चूका है जिससे अब सुरक्षा बाँध पर राहत शिविर में रह रहे लोग अपने अपने घरो को लौटने लगे।घर बार कई दिनों से बाढ़ के पानी में डूबा रहने से गंदगी और कचरा जमा हो जाने से ग्रामीणों को काफी संपत्ति का नुक्सान हुआ है।अनाज कपडे से लेकर अन्य घरेलु सामानों को भरी क्षति होने से लोगों का दुःख दर्द उभर कर सामने आ गया। ग्रामीणों ने बताया की बाढ़ ने काफी नुक्सान किया है इसका मुआवजा सरकार को देना चाहिए। गरीब परिवारों के सामने एक बार फिर से अपने घर बार संवारने की बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है।प्रशासन ने बाढ़ के पानी निचे उतर जाने से अब बाँध पर चलाये जा रहे सभी राहत शिविरों को बंद कर दिया है ।सीओ कुंदन लाल ने बताया की सभी राहत शिविर बंद कर दिए गये है और लोग अपने अपने घर लौट गये हैं।वहीँ सकरैचा पंचायत के धनकी बक्पुर सहित आस पास के कई बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों में ख़राब वस्त्र वितरित कर दिए जाने को लेकर नाराजगी और अक्रोश का माहौल रहा।इसकी शिकायत करते हुए कई ग्रामीण सकरैचा पंचायत के मुखिया संतोष कुमार के पास पहुंचे और ख़राब वस्त्र दिखाते हुए बताया की सुपर थर्टी के आनन्द कुमार की ओर से वितरित किये गये कुछ वस्त्र ख़राब थे।वहीँ बेलदारी चक में लखना पूर्वी पंचायत मुखिया प्रमिला देवी ने प्रसाशन से सुखा अनाज बाढ़ पीडितो को देने की मांग की है।

You may have missed