सामाजिक एकरूपता की मिसाल बना तिलौथू का बिक्रमबीघा गांव
ग्रामीण करते हैं सामूहिक नवरात्रि पाठ
विजयादशमी के दिन देवी स्थान पर सामूहिक पारण कर तोड़ते हैं व्रत
तिलौथू (रोहतास)। राज्य के रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल अंतर्गत तिलौथू प्रखंड का बिक्रमबीघा गांव शायद जिले में एक ऐसा गांव हैं जहां नवरात्रि में पूरे गांव के लोग एक साथ गांव की देवी मंदिर परिसर में बैठकर सामूहिक व्रत और पाठ करते हैं। वहीं गांव की बेटी व एनवाईके की युवा स्वयंसेविका काजल ने बताया कि गांव के सभी नर-नारी इसी देवी स्थान पर प्रतिदिन सुबह निर्धारित समय पर सामूहिक आराधना करते हैं और प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं। इस दौरान नवरात्रि के समापन के पश्चात हवन करने के बाद दशमी के दिन यहीं पर खाना बनता है और सभी ग्रामवासी एक साथ नमकयुक्त भोजन कर व्रत सेवन कर तोड़ते हैं। वहीं ग्रामीण संतोष सिंह, विद्युतकर्मी संजीव सिंह ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस गांव में यह परंपरा चली आ रही है। इस मौके पर प्रखंड के उप प्रमुख अमरेंद्र तिवारी ने कहा कि बिक्रमबीघा के ग्रामीणों ने पूजा के वास्तविक उद्देश्य को आत्मसात किया और वे एक नजीर बनकर मिशाल पेश किये। पर्व त्योहार व्रत अगर हर गांव में सामूहिक होने लगे तो समाज की सारी समस्याओं का समाधान साथ बैठकर संभव है। एक स्थान पर लोगों के बैठने से दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं। बिक्रमबीघा के ग्रामीणों के इस पहल का कई लोगों ने स्वागत किया।