दिल्ली से अधिक पटना वायु प्रदूषण से बेहाल, ईको पार्क को छोड़ सभी इलाकों में बढ़ा एक्यूआई लेवल
पटना। राजधानी पटना के लोगों को वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। गुरुवार को एक्यूआई लेवल 363 रिकॉर्ड किया गया। जबकि, दिल्ली का 294 था। मंगलवार को पटना और दिल्ली का एक्यूआई लेवल 353 मापा गया था। इधर, भागलपुर और पूर्णिया की हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। भागलपुर का एक्युआई लेवल 419 और पूर्णिया का 402 रिकॉर्ड किया गया है। पिछले 24 घंटे में राजाबाजार इलाके का एक्यूआई लेवल 13 प्वाइंट, तारामंडल के पास 15, गांधी मैदान इलाके का 15, दानापुर इलाके का 16, पटना सिटी का 11 प्वाइंट बढ़ा है। ईको पार्क इलाके की स्थिति थोड़ी सुधरी है। यहां के एक्यूआई लेवल में 10 प्वाइंट की कमी आई है। बुधवार को राजाबाजार का एक्यूआई लेवल 426 रिकॉर्ड किया गया है। तारामंडल के पास 370, गांधी मैदान का 359, ईको पार्क का 322, दानापुर का 354, पटना सिटी का 348 रिकॉर्ड किया गया है। पटना के किसी इलाके की हवा सांस लेने लायक नहीं है।