67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा के रिजल्ट को लेकर पटना की सड़कों पर उतरे अभ्यर्थी, पुलिस ने सीएम आवास जाने से रोका
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2022/12/08-6.jpg)
पटना। 67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा के रिजल्ट के बाद अभ्यर्थी लगातार हंगामा कर रहे हैं। रिजल्ट में धांधली और गलत प्रश्नों के आरोप को लेकर बुधवार को सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतरे। इसमें छात्र-छात्राएं दोनों शामिल हैं। अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर पटना विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री आवास तक जाने के लिए निकले थे, लेकिन गांधी मैदान जेपी गोलंबर के पास पुलिस ने अभ्यर्थियों को रोक दिया है।जानकारी के अनुसार बीपीएससी अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार की सुबह बीपीएससी अभ्यर्थी पटना साइंस कॉलेज से भिखना पहाड़ी, नया टोला होते हुए गांधी मैदान पहुंचे। उन्होंने कारगिल चौक पर जमकर प्रदर्शन किया। वहां से वो मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़े, लेकिन जेपी गोलंबर के पास पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प की हुई। इसको लेकर राजधानी पटना के हरेक चौक-चौराहे पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, इसके आलावा कुछ प्रमुख चौराहे पर वरीय पुलिस पदाधिकारी खुद भी तैनात है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
विरोध कर रहे रहे इन अभ्यर्थियों का कहना है कि, बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 9 सवाल गलत थे। इसको लेकर आयोग की तरफ से अब तक कोई भी जानकारी क्यों नहीं दी गई। उनका कहना है कि बीपीएससी में हर बार धांधली होती है, लेकिन इसके बाद भी सरकार की ओर से जांच के नाम पर महज खानापूर्ति की जाती है और छोटे स्तर पर कार्रवाई की जाती है। इस काम में शामिल बड़े अधिकारियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है। ये लोग बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का रिवाइज रिजल्ट कम करके जारी करने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही गलत प्रश्नों के अंक कम करके रिवाइज कटऑफ रिजल्ट जारी करने के साथ-साथ मेंस परीक्षा की तिथि भी एक माह आगे बढ़ाने की है मांग कर रहे हैं। उनका का कहना है कि, बीपीएससी में गड़बड़ी और पिछली बार सवाल लीक के खिलाफ सीबीआई जांच की जानी चाहिए।