December 22, 2024

नालंदा में हर्ष फायरिंग से 12 वर्षीय बच्ची की मौत, शराब के नशे में धुत युवक ने चलाई थी गोलियां

नालंदा। बिहार के नालंदा जिले में हर्ष फायरिंग की वजह से एक बच्ची की मौत हो गई। दीपनगर थाना क्षेत्र के गंजपर गांव में रविवार देर रात जन्मदिन के अवसर पर नर्तकियों के ठुमके का इंतजाम किया गया था। कार्यक्रम के बीच ही कुछ युवक कट्टा निकालकर हर्ष फायरिंग करने लगे। एक गोली घर की छत से प्रोग्राम देख रही बच्ची के सिर में लग गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका 12 वर्षीय पुत्री टुसी कुमारी थी। ग्रामीणों की मानें तो मुन्ना यादव की बेटी का जन्मदिन था। उसी की पार्टी चल रही थी। हालांकि, मृतक बच्ची के पिता बालो ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कराई है। बच्ची की मौत के बाद गांव के ही कुछ लोग उसके पिता पर छत से गिरकर मौत होने का बयान देने का दबाव बना रहे थे। बर्थडे पार्टी में बार-बालाओं के नाच का इंतजाम किया गया था।

वही ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोग शराब के नशे में थे। नशे में ही कुछ युवक फायरिंग करने लगे। करीब पांच राउंड फायरिंग का आरोप लगाया गया है। इसी दौरान गोली बच्ची को लग गई। मौत के बाद वारदात को छिपाने के लिए आरोपी बच्ची के पिता से मान-मनौव्वल करते देखे गए। थानाध्यक्ष एसके जायसवाल ने बताया कि जहां कार्यक्रम हो रहा था वहां जगह काफी कम थी। इसी दौरान किसी ने फायरिंग की, जो बच्ची के सिर में लग गई। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। हर्ष फायरिंग फैशन बनता जा रहा है। शादी-ब्याह के दिनों में अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। इनमें से कई घटनाएं जानलेवा बन जाती है। पहले भी नालंदा में ऐसी घटनाओं हो चुकी हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed