December 22, 2024

भारत में गूगल की बड़ी कार्रवाई; 5197 यूट्यूब चैनल को किया बैन, चीन के समर्थन मे चल रहे थे कंटेंट

नई दिल्ली। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर आप भी वीडियो देखना पसंद करते हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों यूट्यूब चैनलों को रिमूव कर दिया है। गूगल ने रूस, चीन और ब्राजील से चल रहे इन यूट्यूब अकाउंट्स को कॉर्डिनेटेड इंफ्लूएंस ऑपरेशन से जुड़ी जांच के दौरान हटाया है। केवल चीन ही नहीं, गूगल ने कॉर्डिनेटेड इंफ्लूएंस ऑपरेशन की जांच के दौरान 718 यूट्यूब चैनल को भी अपने प्लेटफॉर्म से बाहर का रास्ता से दिखा दिया है, यानी इन चैनलों को रिमूव कर दिया गया है। गूगल का कहना है कि ये कैंपेन इंटरनेट रिसर्च एजेंसी से जुड़ा था जो रूसी भाषा में कंटेंट को शेयर कर रहा था। ये कैंपेन रूस और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सपोर्ट तो वहीं यूक्रेन की आलोचना कर रहा था। चीन और रूस ही नहीं बल्कि गूगल ने ब्राजील से चल रहे 76 यूट्यूब चैनल को भी अपने प्लेटफॉर्म से रिमूव कर दिया है। यहां जो कैंपेन चल रहा था वह ब्राजीलियाई पुर्तगाली में कंटेंट को शेयर कर रहा था और ये कंटेंट ब्राजील राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को सपोर्ट कर रहा था। गूगल ने बताया कि 8 यूट्यूब चैनल को रिमूव कर दिया गया है और 2 डोमेन को गूगल न्यूज और डिस्कवर में दिखने से रोक दिया गया है।
गूगल ने हटाए इतने यूट्यूब चैनल
गूगल ने चीन से जुड़ी कॉर्डिनेटेड इंफ्लूएंस ऑपरेशन की जांच के चलते 5 हजार 197 यूट्यूब चैनल और 17 ब्लॉगर ब्लॉग को रिमूव कर दिया है। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि ये ब्लॉग और यूट्यूब चैनल चीनी भाषा में एंटरटेनमेंट, म्यूजिक और लाइफस्टाइल से जुड़े स्पैम कंटेंट को अपलोड कर रहे थे। इतना ही नहीं, इन चैनलों पर चीन और अमेरिका के विदेशी मामलों के बारे में चीनी और अंग्रेजी में एक बहुत छोटा कंटेंट भी अपलोड किया गया था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed