पटना-गया रूट पर पुनपुन नदी के जलस्तर में गिरावट से रेल परिचालन आरंभ

फुलवारीशरीफ।पटना-गया रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन अब शुरू हो गया है.पुनपुन नदी के जल स्तर में गिरावट के बाद रेल पुल से पानी निचे उतर जाने के चलते रेलवे ने इस मार्ग पर रेलवे परिचालन शुरू कराया है।रेलवे अधिकारियों और इंजीनियर्स की टीम लगातार पटना-गया रूट पर पुनपुन और परसा बाजार स्टेशन के बीच पुल नंबर 21 की मॉनिटरिंग कर रही थी. शनिवार को पुनपुन नदी के जलस्तर में कमी आई थी।रविवार को पानी का स्तर रेल पुल के गार्टर के नीचे चला गया।जिसके बाद पुल और रेलवे ट्रैक का फिटनेस टेस्ट किया गया।एक लाइट इंजन को कई बार चलाकर जांच की गई।दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर अप लाइन का फिटनेस सर्टीफिकेट मिल गया। एक-एक कर पटना-गया रूट पर चलने वाली सभी पैसेंजर्स और एक्सप्रेस ट्रेनों को नियमित तरीके से चलाया जाएगा।गौरतलब है कि गुरुवार की शाम साढ़े 4 बजे से इस रूट पर नदियों के बढ़े जल स्तर की वजह से रेलवे ने पैसेंजर्स की सुरक्षा का ख्याल रखा और ट्रेनों के परिचालन को बंद कर दिया था।इस कारण पैसेंजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से उनकी परेशानी अब खत्म हो जाएगी।

You may have missed