तेजी से घट रहा पुनपुन का पानी,नजर आने लगा रिंग बांध,अभी भी राहत शिविर में जमे हैं लोग

फुलवारीशरीफ।भारी बारिश और पुनपुन नदी में आये उफान के शांत हो जाने के बाद अब बाढ़ का ख़तरा पूरी तरह टल गया है लेकिन सकरैचा पंचायत के धनकी , महवानो , बकपुर सलारपुर महुआ बाग़ सहित समपतचक के तारणपुर , कंडाप ,कूड़ा नवादा आदि प्रभावित गाँवो में लोगों के घरो से बाढ़ का पानी नही निकल पाया है जिसके चलते सैंकड़ो लोग अभी भी राहत शिविर में जमे हैं |पुनपुन के जल स्तर में गिरावट होता देख ग्रामीणों से लेकर जिला प्रशासन भी राहत की साँस ले रहे हैं।सोमवार के बाद इन इलाके में राहत शिविर कब तक चलाया जायेगा इसका निर्णय लिया जायेगा।रविवार को भी जिला प्रशासन ने प्रभावित गाँवो में राहत कार्य चलाया।बकपुर सुल्तानचक , अलावलपुर महुआबाग़ , तारणपुर में एनडीआरएफ के बोट से लोगों को इस पार से उस पार जरूरत के सामानों के लिये सेवा दी गयी।पुनपुन के जल स्तर में गिरावट से अब सभी इलाके में रिंग बांध नजर आने लगे जिससे लोगो की परेशानी कम होती नजर आ रही है।उम्मीद जताई जा रही है की अब दो तीन दिनों में घरो से भी पानी निकल आएगा इसके बाद लोग अपने घरो को लौटने लगेंगे।वही गौरीचक से बेलदारी चक के इलाके में बाढ़ का पानी जमा होने से कई गावो के सडक समपर्क को चालू नही कराया जा सका है।भाकपा माले ने रविवार को बकपुर और महुआबाग़ में बाढ़ प्रभावितों के बीच बिस्किट वितरित किया। उधर दूसरी तरफ पुनपुन नदी में आये भीषण बाढ़ के कारण फुलवारी शरीफ के विभिन्न इलाकों में जलजमाव बरकार है। इसी बीच जदयू सेवा दल के द्वारा राहत सामग्री वितरित किया गया। सकरायचा पंचायत मुखिया संतोष कुमार सिंह के नेत्रित्व में बकपुर गाँव में राहत सामग्री वितरण करने में युवा ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इनके हाथ बंटाते हुए प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सौरव कुमार , समाजिक कार्यकर्ता दीपक केशरी, रवि कुमार , छोटू, एवं दर्जनों कर्मठ युवा साथी पीडितो  के बीच बिस्किट, पानी बांटकर मानवता का सन्देश दिए।

You may have missed