राज्य में दलितों पर अत्याचार बढ़ा, पासवान जाती के लोगों को किया जा रहा है टारगेट : पशुपति पारस
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2022/12/05-2.jpg)
पटना। बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। वही अपराधी अब दिन के उजाले में भी अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो, जिस दिन कोई आपराधिक घटना न घटित होती हो। वही इसके बाद अब राज्य के बढ़ते अपराधिक घटनायों को लेकर विपक्षी दलों द्वारा सरकार पर जोरदार हमला बोला जा रहा है। इसी कड़ी में अब केंद्रीय मंत्री और राष्टीय लोक जन शक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने भी नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है। दरअसल बता दे की पिछले दिनों अरवल में दलित परिवार के घर में लगाई आग के कारण गंभीर रूप से घायल बेटी से मिलने केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस राजधानी पटना के PMCH पहुंचे। जहां उन्होंने बिहार के CM को आड़े हाथ लेते हुए जोरदार हमला बोला।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
वही उन्होंने कहा कि जब से नीतीश कुमार ने RJD के साथ मिलकर सरकार बनाई है। तबसे राज्य में दलितों पर अत्याचार बढ़ गया है। बिहार का लॉ एंड ऑडर बिल्कुल चरमरा गई है। वही उन्होंने कहा की इस सरकार में विशेषकर पासवान जाती पर टारगेट किया जा रहा है। आपको बता दे कि बिहार के अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के चकिया गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी। यहां देर रात गंदी नीयत से घर में घुसे गांव के एक युवक ने मंसूबे में विफल होने पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जिसमें मां-बेटी गंभीर रूप से झुलस गईं। जिसके बाद इन दोनों मां-बेटी को पटना के PMCH रेफर कर दिया गया। जहां मां की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि 7 वर्षीय पुत्री की हालत गंभीर बताई जा रही है।