पटना में जमीन पर कब्जा करने आया युवक गिरफ्तार, देसी कट्टा समेत 4 जिंदा कारतूस को पुलिस ने किया जब्त
पटना। राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में जमीन पर कब्जा करने आए एक युवक को देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति जमीन मालिक को धमका रहा था। लोगों को हथियार दिखाकर डरा-धमका रहा था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके से उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इधर जमीन पर कब्जा करने आया व्यक्ति। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सुबह 9 बजे गुप्त सूचना मिली कि पूर्वी राम कृष्णा नगर इलाके में कंकड़बाग के राम लखन पथ निवासी रामायण शाह नाम का एक व्यक्ति हाथ में कट्टा लेकर अपने आसपास के पड़ोसियों को धमका रहा है। रामायण शाह का आधा कट्ठा जमीन पूर्वी रामकृष्णानगर इलाके में है। अपनी जमीन को छोड़कर यह दूसरे के जमीन में बोरिंग कर रहे थे। जिसका विरोध इनके पड़ोसियों ने किया। जिस पर वह लोडेड देसी कट्टा लेकर आसपास के लोगों को हथियार का भय दिखाकर डराने धमकाने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
खेमनीचक में भी देसी पिस्टल और दो मैगजीन के युवक गिरफ्तार
इधर, खेमनीचक इलाके में भी एक युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से देसी पिस्टल और दो मैगजीन मिला। इस मामले में। गिरफ्तारी खेमनीचक इलाके से हुई है। दीपक नाम का युवक अपनी कमर में देसी पिस्टल और दो मैगजीन के साथ इलाके में घूम रहा था। वह किसी अपराध की घटना को अंजाम देने के फिराक में था। तभी किसी ने मामले की सूचना थाने में दे दी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। दीपक का आपराधिक इतिहास भी रहा है। ऐसे में पुलिस उसके रिकार्ड को भी खंगाल रही है। रामा कृष्णा नगर थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि सुबह 9 बजे गुप्त सूचना मिली कि रागकृष्णा नगर में रामायण साह नाम का व्यक्ति हाथ में कट्टा लेकर लोगों को धमका रहा। जिसके बाद पुलिस टीम को भेजा गया।थाने की पुलिस टीम ने युवक को पकड़ लिया। उसके पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा गोली बरामद हुआ है।