February 4, 2025

बख्तियारपुर में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जिंदा कारतूस व देशी पिस्तौल तथा मोबाइल के साथ छह गिरफ्तार

बख्तियारपुर। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र स्थित माधोपुर से स्थानीय पुलिस द्वारा रविवार को किसी बड़े आपराधिक घटना योजना बनाते छह अपराधियों को गिरफ्तार करते दो देशी पिस्तौल व छह जिन्दा कारतूस के साथ तीन मोबाइल बरामद की गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि स्थानीय पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से यह जानकारी मिली कि कुछ अपराधी माधोपुर गांव के कौशल यादव के घर में जुटकर किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है। वहीं से सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा, अवर निरीक्षक दिलीप चौहान, राजेश कुमार व गुलाम हसरत भारी पुलिस बल के साथ माधोपुर गांव में पहुंचे तथा कौशल यादव के घर को घेर लिया। यद्यपि पुलिस को आते देख अपराधियों ने भागने भरपूर प्रयास किया लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे अपराधियों की एक नही चली। इसके बाद पुलिस द्वारा कौशल यादव के घर से नयाटोला के माधोपुर निवासी धनन्जय कुमार उर्फ पीके यादव, माधोपुर के प्रेमकुमार उर्फ कागा, नयाटोला राघोपुर के रवि मल्लिक तथा हकीकतपुर के पंकज कुमार, फतुहा के भिखुआ से पीकू कुमार व निरंजन कुमार उर्फ पुलिस कुमार को दो पिस्टल व छह जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार की। इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस गिरफ्त में पहुंचे सही अपराधी काफी बड़े शातीर हैं। उन्होंनो आगे ने बताया कि हालांकि गिरफ्तार सभी अपराधियों के विरुद्ध हत्या, लूट व डकैती सहित दर्जनों संगीन मामले थाने दर्ज हैं लेकिन धनन्जय उर्फ प्रेम कुमार उर्फ पीके शातिर अपराधी है तथा यह अपने गिरोह का सरगना बताया जाता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों द्वारा बीते दिन क्षेत्रों में घटी सभी आपराधिक घटनाओं में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। जिसके आलोक में पुलिस सभी को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट चुकी है।

You may have missed