सीतामढ़ी में दिनदहाड़े डिलीवरी कंपनी को चोरों ने बनाया निशाना, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद
सीतामढ़ी। बिहार के जिलें सीतामढ़ी शहर के बीचों-बीच दिन दहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। घटना शहर के शांति नगर चौक की है। जहां एक डिलेवरी कंपनी के ऑफिस में घुसकर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। बदमाश चार की संख्या में थे, सभी के हाथ में हथियार था। लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा हैं की ऑफिस खुलने के बाद सभी स्टाफ समान मिला रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाश पहुंचे और पिस्टल के बल पर सभी स्टाफ को बंधक बना लिया, जिसके बाद सभी अपराधी एक-एक जगह की तलाशी लेकर दो जगहों पर रखे गए 3 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। वहीं पैसा लेने के बाद बदमाशों ने सीसीटीवी के एलसीडी स्क्रीन को तोड़ दिया। इसके अलावा अन्य कई समानों को भी तोड़ दिया। इतना ही नहीं घटना के वक्त मौजूद स्टाफ के साथ मारपीट भी की।
घटना के बाद इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पर सदर डीएसपी सुबोध कुमार और पुनौरा थानाध्यक्ष इम्तेयाज खान समेत अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे, जहां स्टाफ और संचालक से पूछताछ के बाद सीसीटीवी फुटेज को देखा, जिसमे तीन बदमाश हेलमेट और एक मास्क लगा रखा, जिसकी वजह से बदमाशों को पहचानने में दिक्कत हो रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। उनका कहना है कि फिलहाल जांच किया जा रहा है।