December 23, 2024

BJP नेता सम्राट चौधरी ने CM नीतीश पर लगाया गंभीर आरोप, बोले- शिक्षकों के साथ मनमानी कर रही हैं नीतीश सरकार, शिक्षक बिरादरी के दुश्मन हैं मुख्यमंत्री

पटना। बिहार विधान परिषद में विपक्ष के BJP नेता सम्राट चौधरी ने शिक्षकों को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला। वही उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार टेट-सीटेट शिक्षकों के साथ ज्यादती कर रही है। वही उन्होंने कहा कि CM नीतीश शिक्षक बिरादरी के दुश्मन हैं। वही उन्होंने कहा की पौने दो लाख टेट-सीटेट शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार राज्य के पौने दो लाख टेट-सीटेट शिक्षकों के साथ जिस तरीके से सौतेला व्यवहार कर रही है वो बिहार के लिए अभिशाप है। वही उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार एनसीटीई और आरटीई के मानक को पूरा करने वाले टेट-सीटेट शिक्षकों के साथ अच्छा व्यवहार करे और उन्हें सम्मान पूर्वक उनका हक देकर, संयोजनवाद से हटाकर इनका अलग संवर्ग बनाया जाए, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो। जिसमें स्वैच्छिक स्थानांतरण का भी प्रावधान हो। वही उन्होंने नीतीश सरकार से कहा कि अगर आपके अंदर किसी का हक देने की शक्ति नहीं है तो कम से कम सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का तो सम्मान करें और पारा-78 के निर्देशानुसार इन्हें बेहतर स्केल दें। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट इन्हें खुद क्वालिटी पूर्ण शिक्षक मानता है। फिर आप क्यों इनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं।

वही सम्राट चौधरी ने कहा कि जब BPSC से बहाल शिक्षक और शिक्षा मित्र नियोजित शिक्षक एक समान नहीं हैं, फिर टेट-सीटेट शिक्षक और शिक्षामित्र नियोजित शिक्षक एक समान कैसे होंगे। मैं नीतीश सरकार से पूछना चाहता हूं कि टेट-सीटेट शिक्षकों को नियोजित के श्रेणी में क्यों रखा गया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार शिक्षकों के प्रति अपनी तानाशाही रवैया छोड़ दे। एनसीटीई एवं आरटीई के नियमानुसार टेट-सीटेट पास शिक्षकों को सीधे प्रधान शिक्षक या प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्त करें।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed