626 स्कूल-कॉलेजों में लटकी तलवार, मदन मोहन झा ने उठाया बचाने को ढाल,मुख्यमंत्री से अनुरोध

पटना।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने बिहार के 626 कॉलेज और स्कूल की संबद्धता समाप्त किए जाने के प्रयास को बिहार इंटरमीडिएट शिक्षा परिषद का तुगलकी फरमान करार दिया है। डॉ झा ने एक वक्तव्य में कहा कि इसमें से कई कालेजों में पर्याप्त आधारभूत संरचना,अध्ययन कक्ष,अति प्रशिक्षित शिक्षक एवं करोड़ों की संपत्ति तथा अन्य सुविधाएं हैं।डॉ झा ने मुख्यमंत्री को स्मरण दिलाया है कि 2004-05 में भी इसी तरह का प्रयास किया गया था ।जिससे बिहार इंटरमीडिएट शिक्षक संघ,बिहार वित्त रहित शिक्षक संघ तथा शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने केला के पत्ते पहनकर लंबा संघर्ष जार्ज फर्नाडिस के नेतृत्व में किया था।2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर शिक्षा विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिव स्व मदन मोहन झा ने पूर्व की गलती को सुधार कर प्रभावित कॉलेजों एवं स्कूलों की मान्यता बहाल की थी।2008 में वित्त रहित कॉलेजों को अनुदान देने की व्यवस्था की गई थी,जो अब तक लागू है। डॉ झा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वे खुद इस मामले की गहराई से जांच कर 626 कॉलेजों एवं स्कूलों की संबंधता की बहाली का निर्णय करें।

You may have missed