मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना कर बिहार की समृद्धि की मांगी दुआ

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को शारदीय नवरात्रा के मौके पर सप्तमी को राजधानी के डाकबंगला चौराहा, राजाबाजार व खाजपुरा में दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर बने पंडालों में मां दुर्गा का दर्शन किये तथा राज्य की खुशहाली व अमन-चैन व समृद्धि की दुआ मांगे। ज्ञात हो कि डाकबंगला चौराहा की प्रतिमा वर्ष 1964 से स्थापित हो रही है और अन्य पंडालों का आयोजन भी वर्षों पुरानी है। मां के दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की तरक्की और विश्व में शांति की प्रार्थना की। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सदैव एक ही कामना रहती है कि बिहार आगे बढ़े और यहां के नागरिकों का सर्वांगीण विकास हो, देश की उन्नति होती रहे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य उदयकांत मिश्रा, दीघा के विधायक संजीव चौरसिया तथा जदयू नेता व शिक्षाविद रणवीर नंदन के अलावे अन्य हजारों भक्त व श्रद्धालु उपस्थित थे।
