तिलौथू में इस बार 35 फीट ऊंचा रावण धू-धू कर जलेगा

सीओ व थानाध्यक्ष ने किया स्थल का निरीक्षण
तिलौथू (रोहतास)। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र के बाबूगंज मैदान परिसर में शनिवार को सोनभद्र लायंस क्लब द्वारा तीसरी बार रावणदहन कार्यक्रम आयोजित होगी। जिसके लिये स्थल का निरीक्षण अंचलाधिकारी प्रमोद मिश्र तथा तिलौथू के थानाध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक सिंह ने बताया कि इस बार रावण 35 फीट ऊंचा होगा और रावणदहन कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से रावण दहन कार्यक्रम के समय सभी कारगर उपाय करने के साथ बैरिकेडिंग की एरिया से करीब करीब 60 फीट की दूरी तक रहेंगे ताकि किसी भी हाल में दर्शक रावण के समीप नहीं पहुंच सकें। उसके लिये तमाम तरह की अग्निशमन की भी व्यवस्था कर ली गयी है। विदित हो कि सोनभद्र लायंस क्लब द्वारा आम जनमानस को जोड़ने के लिये प्रत्येक वर्ष दशहरे के दिन रावण दहन का कार्यक्रम तिलौथू के बाबूगंज खेल मैदान में किया जाता है। इस कारण इस वर्ष के कार्यक्रम में रावण दहन संध्या 5:30 पर होगा। जिसके लिये राम, लक्ष्मण और हनुमान के रूप में सरैंया के बजरंग सेवा दल के कलाकार उपस्थित रहेंगे। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से अंचलाधिकारी प्रमोद मिश्रा ने कहा कि बेरीकेटिंग के साथ महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा का भी ख्याल रखा जायेगा। जहां इमरजेंसी में निकासी की व्यवस्था दुरुस्त रहेगी। इस समिति के सदस्यों ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी कार्यक्र में आने-जाने के लिये लोगों की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी ताकि किसी भी स्थिति में लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। इस मौके पर लायंस क्लब के सदस्य लायन केवल कुमार, लायन राजीव रंजन, लायन असलम अख़्तर, लायन अनिल कुमार कौशल, लायन दीपक कुमार सिंह, लायन व ट्री मैन राजू कुमार मारकोनी, लायन सतीश कुमार, लायन रविंद्र कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर बाबूगंज मैदान परिसर में रावण दहन कार्यक्रम के लिये अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष द्वारा बाबूगंज मैदान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बताया गया कि आगामी आठ अक्टूबर को इसी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम संपन्न होगा। इस दौरान बताया गया कि रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचने वाले किसी भी लोगों को कोई परेशानी नहीं हो इसकी विशेष तौर पर जायजा लेने के साथ संख्या से अधिक पुलिस बल की तैनाती की जायेगी ताकि कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों को हुड़दंगियों व बदमाशों से आसानी से निबटा जा सके।

You may have missed