मां की आराधना से पूर्ण होते मनुष्य के प्रत्येक कार्य: अवधेश झा

वनदेवी में कनखा माई की जन्मदिवस और मंदिर के निर्माणकर्ता सह पुजारी की पिंड का हुआ स्थापना
बिहटा। नवरात्र में माता की आराधना सच्चे मन से करने पर मन की सारी मुरादे पूर्ण होती है। उक्त बात सप्तमी को बिहटा के प्रख्यात माता मंदिर वन देवी में कनखा माई की जन्मदिवस और मंदिर को स्थापित कर्ता सह पुजारी विद्यान्ननद मिश्र की पिंड की स्थापना करते हुए बिहटा के थानाप्रभारी अवधेश कुमार झा ने कहा। इस दौरान उन्होंने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्र में देवी की साधना और अध्यात्म का अद्भूत संगम होती है। जिसे लेकर नवरात्र में नौ दिनों तक मानव कल्याण में रत रहकर, देवी की नौ रुपों की पूजा की जाये तो देवी की तरफ से आशीर्वाद अवश्य मिलती है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस मौके पर मंदिर के स्थापना कर्ता सह माता विंध्याचली की भक्त स्वामी विद्यानंन्द मिश्र की पिंड की विधिवत बैदिक मंत्रोचारण करने के साथ स्थापना करने के साथ कनखा माई की जन्मदिवस पर मंदिर को फूल-माला, लाइट-बत्ती से भव्य रूप से सजाकर माता जागरण का आयोजन किया गया। बताते चलें कि बीते वर्ष पटना के निवर्तमान पुलिस कप्तान मनू महाराज और एसएसपी सुशांत सरोज द्वारा बाबा की पिंड की शिलान्यास की गयी थी। इस मौके पर मंदिर के पुजारी ओम मिश्र, अमित्रजीत कुमार, अमित कुमार, भीम कुमार, बनटुल कुमार, सुधीर कुमार, धर्मेंद्र आनन्द, संतोष सिन्हा, संतोष चौहान, बैजू कुमार सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।
