स्वच्छता पखवारा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करनेवाले 14 रेल कर्मी हुये पुरस्कृत

समस्तीपुर। जिले में मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी द्वारा स्वच्छता पखवारा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रेल अधिकारी और कर्मचारियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत करते भारतीय रेलवे भी स्टेशनों और परिसरों पर साफ-सफाई रखने के लिये विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। मौके पर रेल मंडल में ए वन और ए श्रेणी में सबसे अच्छा स्टेशन को लेकर समस्तीपुर जंक्शन के रहने पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एनके दास, स्वच्छता रैंकिग में बेहतर प्रदर्शन करने के लिये बापूधाम के मोतिहारी स्टेशन के सीएचआइ आनंद कुमार, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में बेहतर कार्यालय के लिये इंजीनियरिग, सर्वश्रेष्ठ कोचिंग डिपो में रक्सौल के कैरेज एंड वैगन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर सूरज पासवान, सबसे बेहतर ट्रेन में सत्याग्रह एक्सप्रेस के लिये सीनियर सेक्शन इंजीनियर उमेश कुमार, बेहतर स्टेशन के अलावे अन्य स्टेशनों में चकिया के मनीष कुमार, सबसे अच्छा रनिंग रूम रक्सौल के लिये जहांगीर आलम, पीडब्लूआइ के डिपो जनकपुर रोड, आइओडब्ल्यू यूनिट मधुबनी के लिये मनोज कुमार, सहरसा के स्वास्थ्य इकाई के लिये फार्मासिस्ट मुरली कुमार गुप्ता, आरपीएफ बैरक रक्सौल के पंतलाल यादव, डीजल शेड में विद्युत सेक्शन के बीके मंगलम, एसएंडटी कार्यालय के लिए कुमारी अनिल चंद्रा, इलेक्ट्रिक इस्टेबलिस्टमेंट के लिये दरभंगा सीनियर सेक्शन इंजीनियर पावर के लिये राजेश कुमार मधु को शील्ड, प्रमाण पत्र और एक हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया।
